सीतामऊ: लाड़ली बहना योजना से रेवास देवड़ा की टीना ने सिलाई में बनाई पहचान, सफलता की कहानी
जिले के छोटे से गाँव रेवास देवड़ा में रहने वाली टीना कुमावत के चेहरे पर आज आत्मविश्वास की वह चमक है, जो कभी सिर्फ एक सपना थी।जीवन के रोज़मर्रा के संघर्षों में वह अक्सर सोचती थीं,काश कुछ ऐसा कर पाती जिससे घर की हालत सुधर जाए। पति अयोध्या प्रसाद खेतों में मेहनत करते, मगर गुज़ारा मुश्किल से होता था,फिर एक दिन आई CM लाड़ली बहना योजना,मानो उम्मीद की नई किरण,