ऊंचाहार: दौलतपुर गाँव के पास डम्पर ने निजी बस में मारी जोरदार टक्कर, कई सवारियां घायल
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कानपुर प्रयागराज राजमार्ग पर दौलतपुर गांव के पास सोमवार की सुबह, उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लालगंज से सवारियों को लेकर जा रही निजी बस में डम्पर ने जोरदार टक्कर मार दी।घटना में बस पर बैठे एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।जानकारी मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि विक्रम मौर्य की सूचना पर पहुंची पुलिस व पीआरवी ने घायलों को भर्ती कराया है।