गढ़ी: सुंदनी से सरेडी बड़ी के बिच मे गोपालपुरा गांव की परिधि मे डेड किमी डामरीकरण सड़क एक साल से अधूरी पड़ी सड़क,#jansamasya
गढ़ी उपखंड के बांसवाड़ा- उदयपुर मुख्य मार्ग के सुंदनी बस स्टेशन से सरेडी तक 10 किमी डामरीकरण सड़क 1साल पूर्व बनाई गई थी। इस सड़क निर्माण के दौरान सरेडी बड़ी से पहले बिच मे गोपालपुरा गांव मे डेड किमी परिधि सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया जो आज तक पुरा नहीं किया गया। शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे पब्लिक एप की पड़ताल पर जानकारी मिली और समस्या सामने आयी।