ब्रेकिंग /सिद्धार्थनगर. किसानों को यूरिया खाद न मिलने से मचा हाहाकार. नाराज किसानों ने चेतिया मे सड़क जाम कर जता रहे हैं नाराजगी. लोग बोले सुबह 5 बजे से खाद के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं चेतिया साधन सरकारी समिति के सामने. सचिव आये और भीड़ देखकर चले गये. फोन भी नहीं उठा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने मे लगी.