किसान सभा ने पुनर्वास और रोजगार की मांग को लेकर गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय का किया घेराव, एसईसीएल को सौंपा ज्ञापन
Dipka, Korba | Sep 25, 2025 गुरुवार की दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ किसान सभा ने गेवरा क्षेत्र से प्रभावित भठोरा,रलिया,नराईबोध- जेलपारा, मनगाँव, भिलाई बाजार, बरभांठा समेत सभी गांवों के भूविस्थापितों की रोजगार,बसावट,मुआवजा की मांगों के सकारात्मक समाधान के लिए एसईसीएल के गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय का घंटो घेराव कर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा.