सुमेरपुर: सुमेरपुर के बांकली कबीर गौशाला में गायों के लिए बनाए गए सारा ग्रह के भामाशाहों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया
Sumerpur, Pali | Sep 28, 2025 सुमेरपुर के बांकली कबीर गौशाला में गायों के लिए बनाए गए सारा ग्रह को लेकर गौशाला कमेटी की ओर से अतिथियों का सम्मान समारोह किया गया,गौशाला के सचिन हस्तीमल माली ने रविवार करीब 4: बजे जानकारी देते हुए बताया की बेसहारा पशुओं के लिए भामाशाह द्वारा दिए गए सहयोग को लेकर सम्मान रखा गया था जिसमें अतिथियों द्वारा गौशाला का भी अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।