चाचौड़ा: मकसूदनगढ़ से नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, रायसेन बरेली से लड़की बरामद
Chachaura, Guna | Sep 16, 2025 चाचौड़ा विधानसभा के मकसूदनगढ़ थाना क्षेत्र से 15 जुलाई 2025 को 17 वर्षीय नाबालिक लड़की का अपहरण रेप के आरोपी राहुल केवट निवासी ब्लॉक कॉलोनी मंडीदीप जिला रायसेन को पुलिस ने पकड़ा है। 16 सितंबर को थाना प्रभारी ने बताया, 16 जुलाई को पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई। बीते रोज लड़की को रायसेन जिले के बरेली से दस्तयाब किया। आरोपी को गिरफ्तार कर 16 सितंबर को जेल भेजा है।