बहराइच: तेलियनपुरवा में बालिका पर अचानक पलटी कड़ाही, बालिका झुलसी, वह नाना के यहां घूमने आई थी
बहराइच जिले के रानीपुर थाने के गौरिया टिकैती गांव में वीरेन्द्र के परिवार के लोग उनकी ससुराल देहात कोतवाली के जमुनहा जोत के मजरे तेलियनपुरवा आए थे। घर में परिवार की महिलाए भोजन बना रही थी। अचानक कड़ाही पलटने से किरन झुलस गई। उसे आनन फानन में एंबुलेंस से अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। जहां बालिका का इलाज जारी है।