बरहज: भटनी में 13 वर्षीय किशोर के डूबने से मचा हड़कंप, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी
Barhaj, Deoria | Sep 24, 2025 भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरसात निवासी आदित्य चौरसिया, उम्र लगभग 13 वर्ष, पुत्र धर्मेंद्र चौरसिया की बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब डूबने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक आदित्य जलपा मंदिर के पास नहा रहा था, तभी अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।