व्यवहार न्यायालय परिसर खूंटी से भगत सिंह चौक तक नशा मुक्ति पदयात्रा सह जागरूकता अभियान आयोजित. मौके पर आम जनों को नशीली दवाइयां के दुरुपयोग और तस्करी के विरुद्ध जागरूक किया गया साथ ही युवा समाज को नशा से दूर रहने नशा से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई .