अमृतपुर: गूजरपुर गहलवार में खबर का असर, कीचड़ से ग्रामीणों को मिली निजात, प्रधान ने कराया सीसी रोड का निर्माण
गूजरपुर गहलवार में खबर का हुआ असर कीचड़ से ग्रामीणों को मिली निजात प्रधान ने सीसी रोड का कराया निर्माण महिलाओं का बताना है कि पहले निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था अब सीसी रोड प्रधान के द्वारा कर दी गई जिस पर प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि काफी कीचड़ था इसलिए रोड का निर्माण सीसी का कर दिया अब ग्रामीण सुख से गुजर रह