बज्जू: बज्जू थाना क्षेत्र के भलूरी में अज्ञात चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, नगदी व आभूषण ले उड़े, मामला दर्ज हुआ
बज्जू थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद तेज हो रहे हैं। अज्ञात चोरों के द्वारा एक दुकान को निशाना बनाया और नगदी आभूषण अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। बज्जू पुलिस थाने में छगनलाल सोनी निवासी वार्ड नंबर 7 कोलायत हाल किराएदार गांव भलुरी मे अपनी दुकान चलाते हैं। 24 जनवरी की रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान के ताले तोड़कर नगदी व आभूषण व सामान चोरी किया