डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले के हिराता गांव में चलती बाइक में साड़ी फंसने से महिला गिर गई
डूंगरपुर जिले के हिराता गांव में बुधवार को चलती बाइक में साड़ी फंसने से महिला के नीचे गिरने का मामला सामने आया है। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार वस्सी गांव निवासी रूपा पत्नी रतनलाल परमार अपने भांजे कमलेश के साथ बाइक पर सवार होकर हिराता गांव से वस्सी लौट रही थीं।