बिहटा थाना क्षेत्र के आनंदपुर में छापेमारी कर पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है। मामला बुधवार की दोपहर 3:55 के करीब की है। अभियुक्त की पहचान आनंदपुर गांव का रहने वाले रामलगन के रूप में की गई है।