खातेगांव: बिना अनुमति पत्र के गुड़ का परिवहन करने पर 5 गुना मंडी टैक्स वसूला गया
कृषि उपज मंडी समिति खातेगांव क्षेत्र में मंडी सचिव श्री रघुनाथ सिंह लोहिया के निर्देश एवं मार्गदर्शन से बुधवार दोपहर 12 बजे स्थानीय निरीक्षण दल द्वारा उड़ानदस्ता दल प्रभारी श्री विजय कुमार रावत सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व मे मंडी उड़न दस्ते द्वारा बगैर अनुज्ञा पत्र से गुड़ वजन 113.30 क्विंटल भरा हुआ था जो इंदौर से भरकर बैतूल ले जाया जा रहा था।