बांसडीह: बकवा ग्राम सभा में सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों के चेहरे खिल उठे
बकवा ग्राम सभा में शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन पर रविवार के दिन वृद्ध जन एवं दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें चिन्हित पात्र व्यक्तियों को सहायक उपकरण वितरण किया गया। सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजन एवं वृद्ध जनों के चेहरे पर काफी खुशियां देखने को मिली। मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नही रहेगा।