ग्राम भिलाई के किसान शिवाजी मक्का लगाकर कमा रहे हैं मुनाफा
Bhairunda, Sehore | Oct 9, 2025
भेरूंदा तहसील के ग्राम भिलाई में किसानों को द्वारा शिवाजी मक्का की एक किस्म की पैदावार की गई जिसमें उनका काफी मुनाफा मिला बता दे की एक तरफ जहां आपकी वृष्टि के कारण फसल बर्बाद हो गई और किसान परेशान है वहीं दूसरी तरफ शिवजी मक्का की फसल लगाकर कुछ किसान अपने आप को बहुत लाभान्वित महसूस कर रहे हैं क्योंकि यह भी अतिवृष्टि के कारण भी खराब नहीं हुआ था।