भिंड नगर: भिण्ड पशु अस्पताल के पास इंसानियत ग्रुप के आश्रम का बंदरिया ने फीता काटकर किया उद्घाटन
भिंड पशु अस्पताल के पास इंसानियत ग्रुप के द्वारा जानवरों के लिए बनाए गए आश्रम का रोमा नाम की एक बंदरिया ने सीता काटकर अनु का उद्घाटन कल किया था लेकिन जिसका वीडियो आज 1से जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दरअसल सरकार की बिना मदद से इंसानियत ग्रुप के युवाओं के द्वारा 10 लख रुपए की लागत से एक आश्रम तैयार करवाया गया जिसमें जानवरों का इलाज निशुल्क किया जाता है