रामगढ़/जोगिया के विशाल मैदान में सोमवार 1,00पीएम को संथाल प्रगणना स्थापना दिवस पर बहुउद्देशीय सिद्धू कानों मुर्मू आदिवासी एभेन बैसी रामगढ़ के तत्वावधान में सिद्धो कान्हु प्रतिमा का पूरे विधि विधान के साथ स्थापना किया गया साथ ही एभेन बैसी की अगुवाई में जोगिया गांव के माझी हडाम सुनीलाल हासदा द्वारा पारंपरिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया।