मरकच्चो: प्रखंड के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मां दुर्गा उत्सव का पांचवां दिन
बताया जाता है की इस दौरान मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता के पूजन दिवस के अवसर पर प्रखण्ड के ग्राम पड़रिया,बिचरिया,नावाडीह एक,बरवाडीह,ढुबाडीह समेत विभिन्न गावों के दुर्गा मन्दिरों और पूजा पंडालों में शुक्रवार सुबह से सातबजे सन्ध्या तक नवरात्र पूजा अर्चना और सन्ध्या आरती भजन से पूरा क्षेत्र गुंजयमान होतेरहा