शाहपुर के भौरा क्षेत्र में तेंदुए ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सोमवार दोपहर 1बजे भोपाल रेफर किया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।