सरैयाहाट: सरैयाहाट/हंसडीहा बाजार चौक के पास कार और ट्रक की टक्कर, कार चालक बाल-बाल बचा, पुलिस मौके पर पहुंची
सरैयाहाट/ हंसडीहा बाजार चौका गोलंबर के पास शुक्रवार 7,00 पीएम को कार और ट्रक में टक्कर होने से कार का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया तथा कार चालक व सवारी बाल बाल बचेवहीं सुचना पर हंसडीहा पुलिस दोनों वाहनों को जप्त कर थाना ले आई है।इस मामले में हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद प्रसाद शुक्रवार को बताया वाहनों को जप्त कर थाना लाया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है