पच्छाद: जयहर स्कूल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, स्थानीय ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ किया आक्रोश प्रदर्शन
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के जयहर स्कूल में उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर जहां रोष प्रदर्शन किया तो वहीं जिला प्रशासन समेत शिक्षा विभाग से भी संबंधित प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बीते कल यहां प्रधानाचार्य के स्कूल में देरी से पहुंचने पर विवाद उपजा था।