पीरटांड: सीसीएल साइडिंग से कोयला ले जा रही मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, 24 घंटे बाद भी बहाली जारी
बनियाडीह सीसीएल के सीपी साइडिंग से कोयला लेकर जा रहे मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे। सोमवार को 3 बजे तक इसे पटरी पर नहीं लाया जा सका था।यह हादशा गिरिडीह से धनबाद जाने वाले रास्ते मे बरवाडीह के समीप रेलवे ब्रिज के पास हुआ ।इस बाबत सीसीएल के सुरक्षा अधिकारी राज्यवर्धन ने बताया कि रविवार दोपहर ही यह माल गाड़ी पटरी से उतरी थी।