जैतपुर: आकाशीय बिजली गिरने से दो बकरियों की मौत, बड़ी घोघरी में हुई घटना
जैतपुर के बड़ी घोघरी में आकाशीय बिजली गिरने से दो बकरियों की मौत का मामला सामने आया है घटना उस समय हुई जब मवेशी गांव के पास स्थित एक स्थान पर चर रहे थे।तभी आसमानी आफत एक पेड़ के पास गिरी जिससे दो बकरियों की मौके पर मौत हो गई है।घटना के बाद पशु मालिक मौके पर पहुंचे है। वीडीओ बुधवार सुबह 10 बजे सामने आया है।