आमस: कंटेनर चालक से ₹1.38 लाख की लूट, एक आरोपी गिरफ्तार
Amas, Gaya | Nov 17, 2025 आमस थाना क्षेत्र के करमाईन मोड़ के पास कंटेनर चालक से नशीला पदार्थ खिलाकर ₹1,38,000 और दस्तावेज़ लूट लिए गए। घटना 13 नम्बर का बताया जा रहा है। कंटेनर कोलकाता से हरियाणा जा रहा था। पुलिस की SIT टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपी मो. आफताब (45 वर्ष), निवासी इमामगंज को गिरफ्तार कर लिया। लूट में इस्तेमाल एक कार जिसका रजिस्ट्रेशन नं–BR-02BU-0971 को भी