अरवल: बिजली विभाग में ₹23 लाख का गबन करने वाला कैशियर फरार, पंकज कुमार बने नए कैशियर
Arwal, Arwal | Dec 1, 2025 जिला मुख्यालय में साउथ बिहार पावर सप्लाई विभाग के कैशियर के द्वारा 23 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। विभाग में ऑडिट के लिए पटना से अधिकारी पहुंचे तो यह मामला उजागर हुआ। बिजली एवं राजस्व संग्रह से जुड़े अन्य बिल में छेड़छाड़ कर राशि की हेरा फेरी की गई है। बिजली विभाग के राजस्व एसडीएम के आवेदन पर फिर दर्ज कर लिया गया है।