कर्वी: चार दिवसीय 151 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समापन, इसरो के डायरेक्टर भी कार्यक्रम में रहे उपस्थित
चार दिवशीय151 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का रविवार शाम 6 बजे समापन हुआ है,गायत्री शक्तिपीठ संचालक डॉ रामनारायण त्रिपाठी ने सभी सहयोगियों, संगठनों, चित्रकूट एवं देश भर से आए सभी अतिथियों श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।प्रथम दिवस विराट कलश यात्रा में लगभग 50हजार लोगों की उपस्थिति हुए थे, जिसमे ,स्थानीय विद्यालयों, संगठनों की झांकियों ने इतिहास रचा है।