अस्थावां: सारे थाना क्षेत्र के जिरायन नदी में छठ पूजा के दौरान प्रसाद वितरण में डूबने से एक युवक की मौत
सारे थानां क्षेत्र के जिरायन नदी में मंगलवार की सुबह 6 बजे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक भिखनी विगहा गांव निवासी दासों प्रसाद का 28 वर्षय पुत्र विक्की कुमार है। परिवार के लोगों ने बताया की मृतक की माँ छठ व्रत की थी पूजा खत्म होने के बाद नदी किनारे प्रसाद वितरण कर रहे थे उसी दौरान पैर फिसल गया और गहरे पानी मे डूब गए जिससे इनकी मौत हो गई।