ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लेपाटांड़ में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।फुटबॉल खेल में 8 दलों के बीच घमासान मचा।वहीं डी आर ब्रदर टेल्को व बोम बोम भोले के बीच फाइनल मुकाबले में डी आर ब्रदर टेल्को ने प्रथम खिताब 1 लाख 51 हजार व कप पर कब्जा जमाया।वहीं दुसरे स्थान पर रहे बोम बोम भोले को 1 लाख 21 हजार व कप देकर पुरस्कृत किया गया।रविवार दोपहर 3 बजे विधायक।