वैशाली थाना क्षेत्र के बेलसर ओपी के चिंतामणीपुर पंचायत के चकदौलत गांव के वार्ड नं. 8 में नागेश्वर सिंह के द्वार के निकट लगे वितरण ट्रांसफार्मर की संरचना को एक अनियंत्रित वाहन के द्वारा बीते देर शाम पोल में धक्का मार पोल तोड़ देने मामले में कनीय विद्युत अभियंता थाने में मामला दर्ज कराया है।