पीड़ित अजय चौपाल के अनुसार, 18 दिसंबर को उनके पड़ोसी ने उनके 8 वर्षीय पुत्र से गांजा लाने को कहा। इस पर अजय चौपाल की पत्नी ने कड़ा विरोध किया और पड़ोसी के घर जाकर इसकी शिकायत भी की।कुछ देर बाद जब अजय चौपाल घर लौटकर खाना खा रहे थे, तभी आधा दर्जन लोग लाठी, डंडा और लोहे की रॉड लेकर घर के अंदर घुस आए और अजय चौपाल पर बेतहाशा हमला कर दिया। हमले में उनका सिर फट गया