बसवा: बसवा में विधायक ने उप स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण किया, झरवालों की ढाणी और जावली में बाढ़ में मिले नए भवन
Baswa, Dausa | Nov 20, 2025 बसवा में गुरुवार दोपहर 12 बजे को विधायक भागचंद टांकड़ा ने दो उप स्वास्थ्य केंद्रों और बीपीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसवा के भवन का लोकार्पण किया। इन केंद्रों के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इस दौरान ग्राम पंचायत झरवालों की ढाणी में उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण सरपंच जयबाई मीणा की अध्यक्षता में किया गया।