हमीरपुर: अकबई आजी तालाब के खेरापति मंदिर परिसर में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन चल रहा है
हमीरपुर इचौली एरिया के गांव अकबई आजी तालाब के खेरापति मंदिर परिसर में आयोजित शतचंडी महायज्ञ में श्रीमद भागवत कथा को सुनने वाले भक्तों ने कथा का आनंद उठाया। यह जानकारी सोमवार को चार बजे मिली है।