संडीला: कछौना विकासखंड के कहलइया गांव में पासी लखन आर्मी कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया
Sandila, Hardoi | Oct 12, 2025 कछौना विकासखंड के कहलइया गांव में पासी लखन आर्मी के कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पासी ने किया। उद्घाटन में पासी समाज के युवा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पासी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं से आगे आने और पासी समाज को जागरूक करने का आह्वान किया।