दुधि: चागा गांव में तालाब में डूबने से मासूम बालक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
म्योरपुर थाना क्षेत्र के चागा गांव में सोमवार शाम एक चार वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मासूम शौच के लिए अपने घर से करीब सौ मीटर दूर स्थित एक तालाब किनारे गया था।जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय कुंज बिहारी पुत्र रविंद्र कुमार, का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई।पास में खेल रहे बच्चों ने घटना की सूचना परिजनों को दी।