बिछिया: बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा उईके परिवार के घर पहुंचे, दी सांत्वना
बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने बिछिया के लड़ईया टोला में आयोजित दशगात्र (मांदी) कार्यक्रम में आज मंगलवार की शाम 6 बजे के करीब शामिल होकर उइके परिवार के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।