हलसी: हलसी के ई-किसान भवन में किसानों को अनुदानित मूल्य पर बीज का वितरण जारी
हलसी ई-किसान भवन में किसानों को अनुदानित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ देखी जा रही है. बुधवार अपराह्न 1 बजे यहां बीज लेने के लिए किसानों की लंबी कतार देखी गई. यहां किसानों को चना,मसूर,गेहूं एवं हरा मटर आदि का बीज अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है. भीड की वजह से बीज लेने आए किसानों को काफी परेशानी हो रही है.