जरमुण्डी: बासुकिनाथ मंदिर में नवान्न महापर्व का दिन तय, 23 नवंबर को होगा आयोजन
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में शुक्रवार 2:00 बजे जरमुंडी प्रखंड में लोक संस्कृति का महापर्व नवान्न की तिथि को लेकर दर्जनों पुरोहित और यजमान के द्वारा बाबा भोले पर फुलाइस की गई इसके माध्यम से क्षेत्र में होने वाले नवान्न पर्व तिथि का निर्णय लिया गया।बाबा भोले ने फुलाइस के माध्यम से आगामी 23 नवंबर को नवान्न महापर्व करने की अनुमति दिए।