खंडवा: कालमुखी में मेगा स्वास्थ्य शिविर: सांसद और पंचायत ने की मुफ्त जांच, ₹50 लाख की विकास निधि भी घोषित
खंडवा के ग्राम कालमुखी में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल व विधायक कंचन तन्वे ने आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री स्वास्थ्य जांच कराई। महिलाओं के कैंसर व हृदय जांच के साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, पोषण किट व साइकिल वितरित की गई। 50 लाख से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी। यह जानकारी रविवार शाम 4 बजे के लगभग मिली है।