बैरिया: बगही मुखिया जी टोला में मिट्टी काटने से मना करने पर युवक पर चाकू से हमला, एक गंभीर घायल
बैरिया थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत के बगही मुखिया जी के टोला में बुधवार के दोपहर करीब तीन बजे खेत से जबरदस्ती मिट्टी काटने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि चाकू से हमला करने तक की नौबत आ गई। जानकारी के अनुसार, घायल सतीश कुमार ने बताया कि जिस जमीन से मिट्टी काटी जा रही थी, वह उनके दादा योगेंद्र प्रसाद के नाम पर दर्ज है।