मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेऊढ़ा गन्ना खरीद केंद्र पर किसानों ने गन्ने की तौल बंद कराई। किसानों ने उतराई शुल्क के विरोध में हंगामा करते हुए तौल प्रक्रिया रुकवा दी। जानकारी के अनुसार, केंद्र पर गन्ना उतरवाने के लिए किसानों से प्रति ट्रॉली के हिसाब के रुपए वसूले जाने की शिकायत किसानों ने की थी। इस पर जिलाधिकारी ने उतरवाई न लेने का आदेश दिया है।