अकलतरा: किरारी गांव में भीषण आग लगने से 40 ट्रैक्टर पैरा जलकर खाक, गांव में दूसरी बार हुई पैरा जलने की घटना, कारण अज्ञात
जानकारी के अनुसार, किरारी गांव के बेलवा पारा के बद्री कश्यप और परमेश्वर गीर का पैरा में भीषण आग लग गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने टुल्लू पंप और अन्य माध्यमों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तब तक बहुत फैल गई थी। मौके पर पहुंची JSW महानदी पॉवर प्लांट और जांजगीर से फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया।