पुष्पराजगढ़: अमरकंटक: बाबा कल्याण दास को भक्त ने उपहार में दी वैनिटी वैन
अमरकंटक में रविवार शाम 5:00 बजे बाबा कल्याण दास को उनके भक्त रमेश अग्रवाल ने वैनिटी वैन उपहार स्वरूप भेंट की, बाबा कल्याण दास ने इसे सहर्ष मन कर दिया लेकिन भक्त ने भी देने की जिद ठान ली। इसके बाद भक्ति के समर्पण और श्रद्धा के आगे बाबा कल्याण दास भी झुक गए और उन्होंने इसे स्वीकार किया।