ऊंचाहार: जददू का पुरवा पयागपुर नदौरा में श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र सुनकर मंत्रमुग्ध हुए स्रोता
ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के जददू का पुरवा पयागपुर नदौरा गाँव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था।रविवार को कथा के अंतिम दिन कथा वाचक शांतिभूषण पांडेय ने सुदामा चरित्र का वर्णन किया उन्होंने कहा कि महल में सुदामा को देखकर भगवान श्रीकृष्ण ने आंसुओ से उनका पैर धुला था।दोनों का प्रेम युगों युगों तक याद रखा जायेगा।इस दौरान शिवकरन तिवारी आदि रहे।