बीकापुर: बिलारी चौराहे पर कार चढ़ाने और असलहे से फायरिंग के मामले में पीड़ित और SP ग्रामीण ने दी जानकारी, पहुंचे पूर्व विधायक
खबर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारी मोड की है, जहां अयोध्या प्रयागराज हाईवे के पास कार सवार बिलारी निवासी मुकेश विश्वकर्मा पर कार चढ़ाने में नाकाम होने पर असलहे से फायर झोक कर फरार हो गए, सूचना पर पहुंचे सीओ बीकापुर पीयूष सहित बीकापुर कोतवाली पुलिस देर रात तक जांच में जुटी रही, वही मामले में रात में पहुंचे पूर्व विधायक बीकापुर बबलू सिंह ने आश्वसन दिया है।