मधुपुर: मधुपुर स्टेशन पर 15 वर्षीय किशोरी भटकती मिली, जीआरपी ने आश्रय टीम को सौंपा
मधुपुर रेलवे स्टेशन से एक बड़ी खबर सामने आई है ।प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आश्रय संस्था के आदर्श कुमार यादव की नजर एक नाबालिग बच्ची पर पड़ी, जो संदिग्ध हालात में भटक रही थी। पूछताछ में पता चला कि 15 वर्षीय यह किशोरी बिहार के शिवान जिले की रहने वाली है और अपने घर से भागकर आरा होते हुए मधुपुर पहुंची थी। आगे उसका हावड़ा जाने का प्लान था। आदर्श कुमार यादव ने तुरंत ब