अतरी: धरम बिगहा गांव में मंगुरा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
Atri, Gaya | Sep 29, 2025 अतरी थाना क्षेत्र धरम बिगहा गांव निवासी रामेश्वर यादव की मंगुरा नदी में डूबने से मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि रामेश्वर यादव रविवार की सुबह घर से मंगुरा नदी की तरफ शौच के लिए निकले थे।उसके बाद वह घर वापस नहीं आए।हम लोग इधर-उधर काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। सोमवार की सुबह मंगुरा नदी में उनका शव पानी में छापलाया हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी