कुरडेग में दिसोम गुरू शिबु सोरेन के 82वा जयंती रविवार को 12:00 मनाया गया इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नासिर अंसारी के द्वारा गरीब और जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण किया। मौके उन्होंने कहा के गुरुजी झारखंड आंदोलनकारी की अग्रणी नेता थे और उनके बताए मार्ग पर आज उनके पुत्र झारखंड के मुख्यमंत्री कार्य कर रहे हैं, हमें भी सेवा करना चाहिए।