मऊरानीपुर: रानीपुर में सुखनई नदी पर बना जर्जर रिपटा, ग्रामीणों ने सही कराने की उठाई मांग
गुरुवार की शाम 4 बजे कस्बा रानीपुर के मोहल्ला देवरी वार्ड नंबर आठ स्थित सुख नई नदी पर 2014 में किसानों और मजदूरों की सुविधा को देखते हुए रिपटा का निर्माण कराया गया था। लेकिन समय बीतने के साथ आज रिपटा जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होकर टूटने की कगार पर पहुंच चुका है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अब रिपटा से गुजरना खतरे से खाली नहीं है।